मुंबई में सामुदायिक दूरी को नजरअंदाज करते दिए लोग, सब्जी मंडी में लगी भीड़

देश में कोरोना की संख्या लगातार बढ़ रही। देश में कोरोना से बचने के लिए 21 दिन का लॉक डाउन जारी है। इस दौरान लोगों से सामुदायिक दूरी बनाए रखने की सलाह दी जा रही है। लेकिन इस कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ महाराष्ट्र वहां पर लोग सामुदायिक दूरी को नजर अंदार कर रहे हैं।

दरअसल मुंबई में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बावजूद बायकुल्ला सब्जी मंडी में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करते दिखे, इस दौरान लोग सामाजिक दूरी के नियमों को पूरी तरह से नज़रअंदाज कर रहे थे। ये हाल तब है जब मुंबई में पिछले 24 घंटों में 212 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 92 और मामले सामने आए हैं।  इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,666 हो गई है लेकिन बावजूद इसके लोग लॉक डाउन में भी सामुदायिक दूरी का उल्लंघन कर रहे हैं।

हेल्थ मिनिस्ट्री के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पूरे देश में कोरोना के 7447 मामले हो चुके हैं। वहीं 239 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 642 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र में हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button