अमेठी : जायस नगरपालिक मोटर खराब होने से 1 हफ्ते से नहीं मिला पानी, लोग बोले BJP चेयरमैन टाल रहे हैं काम !
आम जनता को सिर्फ मूलभूत चीजों से विशेष रूप से सरोकार रहता है जिसके लिए वह हमेशा संघर्ष करती रहती है जिसमें बिजली पानी और रहने के लिए छत यही मुख्य रूप से है लेकिन जब वह भी नहीं मिलता तब आम जनता चिल्लाने लगती है ऐसा ही मामला अमेठी जनपद के जायस नगरपालिका में देखने को मिला है जहां पर पिछले 1 हफ्ते से मोटर खराब होने के चलते पंप से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है जिसको लेकर लोग बहुत परेशान हैं लोगों के द्वारा जब सभासद से शिकायत की जाती है तब सभासद ऊपर अधिशासी अधिकारी और चेयरमैन से शिकायत करते हैं और बनवाने के लिए कहते हैं नगर पालिका कार्यालय के चक्कर लगाते लगाते थक जाते हैं लेकिन फिर भी कोई सुनता नहीं है जबकि यहां के चेयरमैन भारतीय जनता पार्टी के बहुत ही करीबी है जिनको प्रधानमंत्री ने ब्रांड एंबेसडर बनाकर गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए भेजा था लेकिन उनकी कार्यशैली से नगर पालिका क्षेत्र के लोग हमेशा परेशान रहते हैं कहीं पर गंदगी का अंबार है तो कहीं पर पानी की समस्या।
जायस नगरपालिका के वार्ड नंबर 5 के सभासद संदीप कुमार ने बताया की हमारे यहां जिस पंप से पानी की सप्लाई होती है । जिसमें सात-आठ वार्ड हैं वह मोटर 8 तारीख को जल गई है मैंने एप्लीकेशन अधिशासी अधिकारी को दे दिया है उन्होंने कहा कि हम नहीं बनवाएंगे चेयरमैन जाने चेयरमैन कहता है ई० ओ० जाने अभी तक मोटर नहीं बनी है। लोग पानी के लिए परेशान हैं। यहां पर ई० ओ० महीने में 1 दिन आती है सिर्फ सैलरी लेने के लिए उसके बाद वह यहां पर नहीं आती है । यहां नगर पालिका ऑफिस में ना ई० ओ० रहते हैं ना चेयरमैन रहते हैं। यहां पर सिर्फ़ बाबू और फोर्थ क्लास के कर्मचारी रहते हैं । यहां पर जनहित की समस्याएं इतनी अधिक है कि पिछले महीने से सारे हैंडपंप खराब हैं। लेकिन अभी तक एक भी हैंडपंप नहीं बना। इस समय 1 हफ्ते से लगभग 10 से 12000 लोग पानी की परेशानी से जूझ रहे।