लोगों को नहीं मिल रही है शीतलहर से राहत
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 369 (बहुत खराब) श्रेणी में है।
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई इलाके भयंकर शीतलहर की चपेट में हैं। राष्ट्रीय राजधानी में शीत लहर जारी है। ठंड से बचने के लिए लोग आग तापते दिखे। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) ‘खराब’ श्रेणी में है। लोधी रोड में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के मुताबिक PM 2.5 का स्तर 287 और PM 10 का स्तर 290 रिकॉर्ड किया गया।
वाराणसी में शीतलहर के साथ-साथ आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के अनुसार वाराणसी में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहेगा।कानपुर में शीतलहर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार कानपुर में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहेगा। गोरखपुर में शीतलहर के साथ-साथ आज सुबह घना कोहरा छाया रहा।