बैंकों में रुपया निकालने जा रहे उपभोक्ता नहीं कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

बिजनौर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां कोरोना वायरस से देश के नागरिक को बचाने के लिए 21 दिन का लॉक डाउन पूरे देश मे किया है। तो वहीं आज लॉक डाउन के 13 वे दिन बिजनौर जनपद क्षेत्र के नांगल सोती की जनता बैंकों में रुपया निकालने को लेकर सोशल डिस्टनसिंग मेंटेन करती नजर नहीं आ रही है। वहीं रुपए निकालने पहुंचे उपभोक्ताओं के लिए सोशल डिस्टेंस को मेन्टेन करने के लिये पीएनबी बैंक के पास कोई भी महिला या पुरुष पुलिस कर्मी बैंक में नहीं दिख रहा है।महिलाएं और पुरुष की लाइनों में एक दूसरे के पास लोग खड़े होकर रुपए निकालने के लिए लाइन में लगे हुए है। बैंक में रुपए निकालने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रमिक व अन्य लोग पहुंच रहे हैं।


कोरोना वायरस से बचाव के लिए जहां सभी को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए अपने घरों में रहना है। तो वहीं प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा श्रमिकों के जनधन खाते व अन्य योजनाओं में डाले गए हुए रुपयों को निकालने के लिए लोग बैंकों की तरफ रुख कर रहे हैं। सैकड़ों की संख्या में रोजाना लोग बैंक पहुंचकर जहां रुपए निकाल रहे हैं। तो वहीं सरकार द्वारा व जिला प्रशासन द्वारा लागू सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करते नजर नही आ रहे हैं। वहीं बैंकों में अचानक से भीड़ बढ़ जाने के कारण बैंकों के बाहर लंबी-लंबी कतारों में लाइने लगी हुई है।इन लाइनों में लगे लोग एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन नहीं कर रहे हैं।जिसको लेकर कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।वहीं बैंकों के आसपास कोई भी महिला या पुरुष पुलिसकर्मी की तैनाती नहीं है। जिससे कि लगातार बैंकों में पहुच रहे लोगो द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन नहीं किया जा रहा है।

रिपोर्ट:-फैसल खान बिजनौर

Related Articles

Back to top button