लॉकडाउन के आदेश का उल्लंघन करने वाले 5 दुकानदारों पर लगाया जुर्माना

खण्डवा, मध्यप्रदेश के खण्डवा जिले में कोविड़ संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने पर 5 दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया है।

तहसीलदार प्रताप आगास्या ने बताया कि इन प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करने पर कल जिले के घण्टाघर क्षेत्र की 2 दुकानें और खड़कपुरा क्षेत्र की 3 दुकानें बंद कराई गई। सभी से 2-2 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया है। प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन कर जो दुकानें खुली पाई गई थी, उनमें विनोद क्लॉथ, जी टेक्सटाइल, गजब साड़ी, खजाना साड़ी और अन्नपूर्णा स्टील नामक दुकानें शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जिले के सभी नागरिकों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन करने की समझाइश दी जा रही है। बाजार में सभी दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए गए है और किराने की अनुमति प्राप्त दुकानदारों को होम डिलेवरी की अनुमति दी गई है। कोरोना संबंधी जारी निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button