आएगा देश का सबसे बड़ा IPO:पेटीएम लाएगी 16,600 करोड़ रुपए का पब्लिक इश्यू, सेबी को दी एप्लिकेशन
कंपनी नए शेयर बेचकर 8,300 करोड़ रुपए जुटाएगीमौजूदा निवेशक 8,300 करोड़ रुपए के शेयर बेच सकेंगे
फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी पेटीएम की पेरेंट वन97 कम्युनिकेशंस ने शेयर बाजार से 16,600 करोड़ रुपए की रकम जुटाने के लिए सेबी के पास DRHP (एप्लिकेशन) दी है। कंपनी इस इश्यू के जरिए नए शेयर बेचकर 8,300 करोड़ रुपए जुटाएगी, जबकि उसके मौजूदा निवेशक अपने 8,300 करोड़ रुपए के शेयर बेच सकेंगे।
लॉस घटकर 1,701 करोड़ रुपए रह गया
यह देश का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू होगा, जिसका रिकॉर्ड फिलहाल कोल इंडिया के पास है। एक दशक पहले यह सरकारी कंपनी 15,000 करोड़ रुपए का IPO लाई थी। गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी की आमदनी 3,186 करोड़ रुपए थी, जबकि इसने उससे पिछले साल 3,540 करोड़ रुपए कमाए थे। पिछले वित्त वर्ष कंपनी का लॉस घटकर 1,701 करोड़ रुपए रह गया था जो उससे एक साल पहले 2,942 करोड़ रुपए था।
पॉलिसीबाजार और नायका IPO ला सकती है
पिछले कुछ समय से इंटरनेट कंपनियों के बीच शेयर बाजार से पैसे जुटाने की होड़ मची है। फूड एग्रीगेटर जोमैटो का इश्यू आज बंद हो रहा है, जबकि डिजिटल पेमेंट कंपनी मोबिक्विक सेबी को अपने इश्यू का DRHP दे चुकी है। संस्थागत और विदेशी निवेशकों के पॉजिटिव रेस्पॉन्स और बाजार के पॉजिटिव सेंटीमेंट का फायदा उठाने के लिए इंश्योरेंस एग्रीगेटर पॉलिसीबाजार और लाइफस्टाइल रिटेलर नायका भी IPO ला सकती हैं।
12,000 करोड़ के नए शेयर बेचने का प्रस्ताव
पेटीएम के शेयरधारकों ने नए शेयर बेचकर 12,000 करोड़ रुपए जुटाने के प्रस्ताव को हालिया बैठक (EGM) में मंजूरी दी थी। कंपनी के IPO में सेकेंडरी ऑफर भी होगा जिसमें मौजूदा निवेशक अपने शेयर बेच सकेंगे, जिससे इश्यू का टोटल साइज 16,600 करोड़ रुपए हो जाएगा।
शर्मा कंपनी के CMD और CEO बने रहेंगे
पेटीएम के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा के पास कंपनी में 20% से कम स्टेक है, इसलिए शेयरधारकों ने उन्हें प्रमोटर कैटेगरी से हटाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी थी। फिलहाल, पेटीएम में 14.61% हिस्सेदारी रखने वाले शर्मा कंपनी के चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) बने रहेंगे।
कर्मचारियों को 5,44,870 इक्विटी शेयरों का ईसॉप
IPO से पहले एंट ग्रुप के जिंग शियानदोंग वन97 के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर से हट गए थे। उनकी जगह अमेरिका में एंट ग्रुप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डगलस लीमैन फेजिन ने ली है। शेयरधारकों ने बोर्ड में बदलाव करने के साथ ही पूर्व और मौजूदा कर्मचारियों को ईसॉप के तौर पर 5,44,870 इक्विटी शेयर अलॉट करने के प्रपोजल को भी मंजूरी दी थी।
2010 में था सिर्फ 120 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान
वन97 को विजय शेखर शर्मा ने 2000 में शुरू किया था। कंपनी ने इससे पहले 2010 में लिस्टिंग का प्लान बनाया था। तब वह सिर्फ 120 करोड़ रुपए जुटाने के बारे में सोच रही थी। उस समय के एक्सचेंज रेट के हिसाब से यह रकम 2.8 करोड़ डॉलर होती है। बाजार में मचे उतार चढ़ाव को देखते हुए कंपनी कंपनी ने वह इरादा बदल दिया था।