अब कार्ड से बिना पासवर्ड डाले 5000 रुपए तक कर पाएंगे पेमैंट, 1 जनवरी से लागू होगा नियम
नई दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) कॉन्टैक्टलैस पेमैंट (Contactless payment) को प्रमोट करने के लिए एक बड़ा फैसला करने जा रहा है। RBI ने कॉन्टैक्टलैस पेमैंट की लिमिट 2000 से बढ़ाकर 5000 रुपए करने का प्रस्ताव रखा है। यानी अब आप बिना पासवर्ड डाले पेमैंट कर सकते हैं। रिजर्व बैंक डिजीटल पेमैंट में तेजी लाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। नया नियम 1 जनवरी 2021 से लागू किया जाएगा। रिजर्व बैंक का कहना है कि कोरोना काल में कॉन्टैक्टलैस (contactless) पेमैंट बहुत अहम है। इससे पेमैंट सुरक्षित भी रहता है। संबंधित पक्षों का कहना है कि इससे डिजीटल ट्रांजैक्शन में तेजी आएगी साथ ही ग्राहकों को आसानी भी होगी।
केन्द्रीय बैंक विनियमित संस्थाओं के लिए डिजीटल भुगतान सुरक्षा नियंत्रण निर्देश पेश करेगा। इस कदम से डिजीटल भुगतान चैनलों की सुरक्षा में सुधार होगा सुविधा भी बेहतर होगी।