PNB में खाता है तो ध्यान दें ये बात! 31 मार्च के बाद पैसों का लेनदेन करना है तो करें ये काम
नई दिल्ली: देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पीएनबी (Punjab National Bank) में अगर आपका अकाउंट है तो यह खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी है. पीएनबी ने बताया है कि पुराने आईएफएससी और एमआईसीआर कोड (IFSC/MICR Code) को बैंक की ओर से बदल दिया गया है. यानी 31 मार्च 2021 के बाद से ये कोड काम नहीं करेंगे. अगर आपको पैसे ट्रांसफर करने हैं तो उसके लिए आपको बैंक से नया कोड लेना होगा. इसके बाद ही आप लेनदेन कर सकते हैं.
आपको बता दें 1 अप्रैल 2020 को सरकार ने देश के तीन बैंक पंजाब नेशनल बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का मर्जर कर दिया था. इसके बाद से ग्राहकों की चेक बुक, IFSC/MICR Code में बदलाव हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-26 जनवरीः इस बार के गणतंत्र दिवस में नहीं होगा कोई चीफ गेस्ट
पंजाब नेशनल बैंक की ओर से ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी गई है. बैंक ने कहा है कि ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की पुरानी चेकबुक और IFSC/MICR Code सिर्फ 31 मार्च तक ही काम करेंगे. इसके बाद आपको बैंक से नया कोड और चेकबुक लेना होगा.