पटना : लखीसराय के गांव में 12 बजे तक नहीं पड़ा एक भी वोट, मंत्री विजय सिन्हा को ग्रामीणों ने भगाया
पटना। लखीसराय में स्थानीय लोगों ने मंत्री को भगा दिया। लखीसराय के बालगुदर में स्थानीय लोगों ने बूथ नम्बर 115 और 115ए पर वोट का बहिष्कार कर दिया था। इसकी सूचना मिलने पर मंत्री व स्थानीय विधायक वहां पर पहुंचे तो स्थानीय लोग उनको देखते नाराज हो गए और उनको दौड़ा दिया। जनता के आक्रोश के कारण मंत्री विजय सिंह को वहां से भागना पड़ा। ग्रामीणों ने काफी दूर तक उनका पीछा भी किया लेकिन वे अपनी गाड़ी से वहां से भाग गए। दरअसल, बूथ नम्बर 115 और 115ए को मिलाकर कुल 1414 मतदाता हैं। दिन के बारह बजे तक यहां पर किसी ने भी मतदान नहीं किया था। मजिस्ट्रेट भोला मंडल ने अब तक एक भी वोट नहीं डाले जाने की पुष्टि की है।
बच्चों का खेल ग्राउंड बंद होने से गुस्सा
मध्य विद्यालय की जमीन को सरकार ने अपने कब्जे में ले लिया है। इस जमीन पर इलाके के बच्चे खेलते थे लेकिन उनके खेलने पर पाबन्दी लग गयी है। उस जमीन पर संग्रहालय बनाया जा रहा है, जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं, इसी वजह से यहां वोट का बहिष्कार किया गया है।