पटना. फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं
पटना. फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं
- पटना. फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. पटना पुलिस की ओर से गठित SIT ने गिरफ्तार संदिग्ध अतहर परवेज और मोहम्मद जलालुद्दीन से पूछताछ की है. इसमें चौंकाने वाले तथ्य उजागर हुए हैं. सूत्रों के अनुसार, पॉपुल फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के दोनों सदस्यों ने पूछताछ करने वाली टीम को बताया कि बिहार में 15000 से ज्यादा मुस्लिम युवाओं को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जा चुकी है. प्रशिक्षण देने के लिए प्रदेश के तकरीबन 15 जिलों में कैंप ऑफिस खोले गए थे, वहीं पूर्णिया में पीएफआई का हेडक्वार्टर बनाया गया था. सूत्रों ने यह भी बताया कि पीएफआई के बैंक खाते से तकरीबन 90 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि हवाला के जरिये पीएफआई के अकाउंट में पैसा आया होगा.