पटना : भाजपा ने जारी की अपने खाते में आई 121 सीटों की सूची
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में मंगलवार की शाम सीट बंटवारे की घोषणा के कुछ घंटे बाद ही भाजपा ने अपने हिस्से की सीटों की सूची जारी कर दी। भाजपा के खाते में 121 सीटें आई हैं। भाजपा अपने कोटे में से कुछ सीटे मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को देगी। भाजपा के खाते में जो सीटें आईँ हैं उनमें रामनगर (सु), नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, नौतन, चनपटिया, बेतिया, रक्सौल, सुगौली, हरसिद्धि, गोविंदगंज, कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन, मोतिहारी, चिरैया, ढाका, रीगा, बथनाहा (सु), परिहार, सीतामढ़ी, बेनीपट्टी, खजौली, बिस्फी, मधुबनी, राजनगर (सु), झंझारपुर, छातापुर, नरपतगंज, फारबिसगंज, जोकीहाट, सिकटी, बहादुरगंज, किशनगंज, बायसी, बनमनखी (सु), पूर्णिया, कटिहार, बलरामपुर, प्राणपुर, कोरहा, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, गौराबौड़ाम, अलीनगर, दरभंगा, हायाघाट, केवटी, जाले, औराई, बोचहा (सु), कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, बरुराज, पारू, साहेबगंज, बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, सीवान, दरौली (सु), दरौंधा, गोरियाकोठी, बनियापुर, तरैया, छपरा, गरखा, अमनौर, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, राघोपुर, पातेपुर (सु), उजियारपुर, मोहद्दीनगर, रोसड़ा (सु), बछवाड़ा, बेगूसराय, बखरी (सु), बीहपुर, पीरपैंती (सु), कहलगांव, भागलपुर, बांका, कटोरिया (सु), मुंगेर, लखीसराय, बिहारशरीफ, बाढ़, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर, बिक्रम, बड़हरा, आरा, तरारी, शाहपुर, ब्रह्मपुर, बक्सर, रामगढ़, मोहनिया (सु), भभुआ, चैनपुर, डेहरी, कारकाट, अरवल, गोह, औरंगाबाद, गुरुआ, बोधगया (सु), गया टाउन, वजीरगंज, रजौली (सु), हिसुआ, वारसलीगंज और जमुई शामिल हैं।
हम ने सात सीटों पर घोषित किया उम्मीदवार
सीटों के बंटवारे के तहत जदयू को 122 सीट मिली है। इसमें से सात सीट जदयू ने हम को दिया है। हम ने अपनी सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। इसके तहत इमामगंज से जीतन राम मांझी, बाराचट्टी से ज्योति देवी, कुटुम्बा से श्रवण भुइयां, कस्बा से राजेंद्र यादव, सिकंदरा से प्रफुल्ल मांझी, टेकारी से अनिल कुमार और मखदुमपुर से देवेंद्र मांझी को सिंबल एलॉट किया गया है।