पटना से हाजीपुर आने जाने के लिए यात्रियों को मिलेगी सुविधा, भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण जहाज गाय घाट पहुँचा
पटना के गाय घाट से हाजीपुर के बीच यात्रियों व मालवाहक वाहनों को जहाज से गंगा पार करने की सुविधा जल्द ही मिलने जा रही है। इसके लिए भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने कार्य योजना बनाई है जो जल्द ही शुरुआत की जाएगी। पटना के गाय घाट से माणिक साह नामक जहाज से यात्री गंगा पार कर सकेंगे। जहां संस्थान के निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि दो जहाज पटना के गाय घाट पर आ चुका है पर इसका परिचालन कब से होगा अभी तक मुख्यालय से तय नही हुआ है।
वही उन्होंने ने बताया कि मुख्यालय से अनुमति मिलने के बाद जहाज का परिचालन शुरू किया जाएगा। जिसमे एक साथ 200 यात्रियों के बैठने के साथ साथ दो लोडेड ट्रक , चार कार व एक दर्जन से अधिक बाइक को लेकर जहाज पटना से हाजीपुर तक जा सकती है। जहां लोगो का कहना था कि जहाज का परिचालन शुरू होने से निश्चित तौर पर गांधी सेतु पर वाहनों का दवाब कम होगी साथ ही ज़ाम से पटनावासियों को निजात मिलेगी वही यात्री भी सहूलियत के साथ पटना से हाजीपुर की यात्रा कर सकेंगे।
पटना सिटी से अरुण कुमार