परिवहन निगम की खटारा बसों पर यात्री लगाते धक्के…
बस्ती –उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की खटारा बसों बड़ा ही बुरा हाल है सरकार लाख दावे करती है लेकिन हर दावा फेल नजर आता है ।ऐसा ही मामला बस्ती जिले में देखने को मिला बस्ती जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी बसों का संचालन यात्रियों के लिए मुसीबत बना हुआ है। और ऐसे में यात्रियों का सफर खटारा बसों के सहारे हैं ।बस के अचानक बंद होने के कारण यात्रियों को स्टार्ट करवाने के लिए बस में धक्के लगाने पड़ रहे हैं ।
मामला बस्ती के मुंडेरवा थाना क्षेत्र शुगर मिल के पास का है । यहां पर अधिकांश बसों की हालत खस्ताहाल है। इससे यात्रियों को सुविधा के बजाय परेशानी उठानी पड़ती है। कई बसों में खिड़की के शीशे टूटे होने से ठंड के मौसम में सर्द हवाएं उन्हें बेहाल करती हैं। बसों के खटारा होने का फायदा डग्गामार वाहन उठाते हैं। दोबारा स्टार्ट करने पर खटारा बस के पुर्जों ने जवाब दे दिया। काफी देर तक बस के स्टार्ट न होने पर यात्रियों को धक्का देने के लिए मजबूर होना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद बस स्टार्ट हो सकी और यात्रियों ने राहत की सांस ली।