पटना में सूरजभान सिंह के घर पर LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे पशुपति पारस, दोपहर बाद होगा एलान

पटना लोक जनशक्ति पार्टी की राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक होगी और आज ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी होगा। सुबह 11 बजे से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी और फिर पशुपति कुमार पारस अपना नामांकन भरेंगे।एलजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा शाम 3 बजे के बाद की जाएगी, लेकिन ये पूरी प्रक्रिया पार्टी कार्यालय की बजाय लोजपा के कार्यकारी अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव प्रभारी सूरज भान सिंह के कंकड़बाग टीवी टॉवर स्थित उनके निजी आवास पर होगी। चुनाव प्रक्रिया पार्टी कार्यालय की जगह किसी निजी आवास से कराए जाने पर सवाल उठने लगे हैं।

आमतौर पर संगठनात्मक चुनाव पार्टी कार्यालय में ही किया जाता है, लेकिन लोजपा के अंदरूनी विवाद को देखते हुए पारस गुट की ओर से बनाए गए चुनाव प्रभारी सूरजभान सिंह ने पटना के कंकड़बाग स्थित अपने आवास पर बैठक बुलाया है। पार्टी ने इसके पीछे की वजह कोरोना को बताया है।

जब से लोजपा में फूट हुई, पार्टी चाचा-भतीजे के बीच बंट गई है। दोनों गुटों के कार्यकर्ता आक्रामक हैं। दिल्ली से लेकर पटना तक आमने-सामने हैं। कहीं पोस्टर फाड़े जा रहे हैं तो कहीं कालिख पोती जा रही है। मारपीट तक की नौबत आ गई है। ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से पहले किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहते हैं।

Related Articles

Back to top button