कब सुधरेगी परवाणु शहर की सड़कें, नाले में तबदील हो रही सडक़, जगह जगह पड़ें है गड्ढे
परवाणु : औद्योगिक शहर परवाणु की सडक़ें आखिर कब सुधरेगी यह सवाल परवाणु शहर की सडक़ों को देख कर उठने लगा है। यहां पर सडक़ों की हालत इतनी खराब है कि सडक़ नाले में तबदील हो रहा हैै और साथ ही जगह -जगह गड्ढे बने हुए है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि जिन सडक़ों की हालत काफी खराब है उन सडक़ों को काफी समय से ठीक ही नहीं किया गया।
गौर हो कि मौजूदा समय में एच.आर.टी. सी. वर्कशाप वाली सडक़ की बात की जाऐ तो यह सडक़ पूरी तरह से नाला बन चुका है। इस सडक़ को ठीक करने के लिए स्थानीय लोगों ने कई बाद मांग भी की है, लेकिन इसके बावजूद भी कोई इस बारे में सुध नहीं ले रहा है।
दो वर्ष पहले सडक़ों के लिए 10.16 करोड़ केंद्र सरकार की ओर से मंजूर हुआ था। उसके बाद टैकनीकल प्राबलम की वजह से यह काम रुक गया था। इस बाद यह राशि 12.14 करोड़ हुआ। बारिश के कारण काम रुका हुआ है। एक दो दिनों में बैठक होगी और इसमे तय होगा की सडक़ का काम हिमुडा, उद्योग विभाग व नगर परिषद में से कौन करेंगा। दो तीन दिनों में जैसे ही नप को रुपए मिल जाता है वैसे की कार्य को किया जाऐगा।