संसद – सीमेंट – दीवार : Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव ने बड़े प्यार से संसद की कमियां बताते हुए ओम बिरला को स्पीकर बनने की बधाई दी ।

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने बुधवार को ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सांसदों के निलंबन जैसी कार्रवाई नहीं की जाएगी क्योंकि इससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंचती है। यादव ने कहा कि उन्हें यह भी उम्मीद है कि बिड़ला विपक्ष के प्रति निष्पक्ष रहेंगे और अपने नेताओं को समान अवसर देंगे।

यादव ने कहा, “हमें विश्वास है कि आप बिना किसी भेदभाव के आगे बढ़ेंगे और अध्यक्ष के रूप में हर दल को समान अवसर और सम्मान देंगे। निष्पक्षता इस महान पद की एक बड़ी जिम्मेदारी है। आप यहां बैठे हैं, लोकतंत्र के न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हैं।” कहा।

साथ ही साथ बड़े प्यार से अखिलेश यादव ने संसद में कमी निकलते हुए ओम बिरला को कहा –” मैं सदन में पहली बार आया हु , यह नए सदन में। मुझे लगा की हमारे स्पीकर की कुर्सी बहुत ऊंची होगी क्योंकि मैं जिस सदन को छोड़ कर आया हु उसकी कुर्सी बहुत ऊंची हैं । मैं यह किसको कहूं की यह कुर्सी और ऊंची हो जाए । जहा यह नया सदन हैं वही में आपके पीठ की पीछे देख रहा हु , पत्थर तो सही लगे हैं , सब कुछ अच्छा लगा हैं पर इस दीवार पर मुझे सीमेंट अभी भी लगा दिख रहा हैं । मुझे भरोसा हैं की आप सत्ता पक्ष के साथ साथ विपक्ष को भी पूरा मौका देंगे अपनी बात रखने का । आपको बहुत बधाई देता हूं , हम आपके साथ हैं “।

Related Articles

Back to top button