अयोध्या से चुनाव लडेंगे परमहंस आचार्य, कहा- बीजेपी से टिकट नहीं मिला तो लड़ेंगे निर्दलीय

परमहंस आचार्य अयोध्या से चुनाव से लड़कर संतों को दिलाएंगे सम्मान

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान होने के बाद सभी पार्टियों की राजनीति अपनी चरम सीमा पर है, सभी पार्टियों के दावेदार अपना प्रचार-प्रसार ज़ोर शोर से कर रहे हैं, तो वहीं श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण की मांग कर रहे अनशन करने वाले तपस्वी परमहंस आचार्य ने यूपी विधानसभा में अयोध्या से चुनाव लडने का ऐलान कर दिया है. परमहंस आचार्य भाजपा की तरफ से अयोध्या से चुनाव लड़ना चाहते है और उन्होंने कहा है की अगर पार्टी उन्हें टिकट देती है तो ठीक है नहीं तो को निर्दलीय उम्मीदवार बन कर चुनाव लड़ेंगे.

परमहंस आचार्य को भाजपा ने दिया तो निर्दलीय लड़ेंगे

परमहंस आचार्य के चुनाव लडने का मुद्दा मठो की बिजली पानी फ्री करना एवं संतो को सम्मान दिलाना है. आचार्य का कहना है कि देश में अगर मौलवियों को वेतन मिल सकता है तो संतो को वेतन क्यों नहीं मिलता. यह बात का ज़िक्र कर के आचार्य जी ने धर्म समानता पर सवाल उठा दिया हैं.

दरअसल सीएम योगी ने हाल ही अयोध्या से चुनाव न लड़ने का फैसला लिया था, जिस पर परमहंस आचार्य का कहना है कि हम साधु-संत पहले योगी जी के अयोध्या से चुनाव लडने पर बहुत खुश थे, लेकिन जब से योगी जी ने अयोध्या से चुनाव ना लड़के गोखारपुर से चुनाव लडने का फैसला किया है तबसे संतो मे इस बात की काफी निराशा दिखाई दे रही है. क्योंकि उनका कहना है कि अयोध्या मे कोई ऐसा प्रतिनिधि नहीं दिख रहा है जो संतो की बात को उठाए और उनकी समस्याओं की बात करें तो इसलिए परमहंस आचार्य ने चुनावी मैदान में उतरने को फैसला किया है.

news written by: TANEEYA THAKUR

Related Articles

Back to top button