Paper Leak: ‘केंद्र सरकार बड़ी मछली को बचाने के लिए छोटी मछली कुर्बान कर रही’- मृत्युंजय
Paper Leak: 'केंद्र सरकार बड़ी मछली को बचाने के लिए छोटी मछली कुर्बान कर रही'- मृत्युंजय
Mrityunjay Tiwari on NEET Paper Leak: देश के नीट और यूजीसी-नेट जैसी बहुचर्चित परीक्षाओं में हुई गड़बड़ियों को देखते हुए केंद्र द्वारा राष्ट्रीय परीक्षण ऐजेंसी के महानिदेशक सुबोध सिंह को हटा दिया गया है। जिसे लेकर आरजेडी के नेता मृत्युंजय तिवारी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार बड़ी मछली को बचाने के लिए छोटी मछली को कुर्बान कर रही है।
NTA को भंग करने की मांग
आरजेडी के नेता मृत्युंजय तिवारी ने केंद्र सरकार पर गुस्सा निकालते हुए NTA को भंग करने की मांग की साथ ही उन्होने कहा की परीक्षा को मजाक बनाकर रखा है..उन्होंने आगे बोला का जहां जहां बीजेपी सरकार है वहां वहां पेपर लीक के मामले सामने आ रहे हैं. केंद्र सरकार असली गुनहगार को छिपाने की कोशिश कर रही है.