अखिलेश यादव की सभा में मची भगदड़, मिली जान से मारने की धमकी

  • मैं सुरक्षित नहीं हूं, आ रहे है धमकी भरे फोन-अखिलेश यादव
  • अखिलेश यादव को मिली जान से मारने की धमकी
  • अखिलेश यादव ने खुद किया खुलासा
  • अखिलेश यादव की जनसभा में घुसा अनजान शख्स
  • सुरक्षा को लेकर अखिलेश यादव ने लगाया आरोप

कन्नौज से सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव की पत्नी सांसद थी जो 2019 के लोकसभा चुनाव में हार गई और कन्नौज सीट चली गई बाजेपी के खाते में। ऐसे में कन्नौज के लोगो के बीच फिर से जनाधार बनाने के लिए अखिलेश यादव कन्नौज पहुंचे थे। कन्नौज के लोगो को अपनी सुना रहे थे कि उसी दौरान सभा में भगदड़ मच गई और हंगामा खड़ा हो गया। दरअसल अखिलेश यादव की सभा में हंगामा खड़ा होने के दो कारण थे पहला तो उनकी सभा में एक अंजान शख्स घुस गया जो अखिलेश यादव के सामने जय श्री राम के नारे लगाने लगा। शख्स को देख गुस्साए सपाइयों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।

 

यह भी पढ़ें : घरेलू गैस के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ समाजवादी पार्टी के लोगों ने सर पर सिलेंडर रखकर कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

 

बताया जा रहा है कि युवक का नाम गोविंद शुक्ल है। वह गुगरापुर गांव का रहने बताया जा रहा है। माहौल को देख कर मंच पर बैठे अखिलेश यादव को भी गुस्सा आ गया और उन्हौने भी युवक को जमकर लताड़ा। साथ ही अखिलेश यादव ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्हे जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव ने बताया था कि उनके पास एक दो दिन पहले फोन पर मैसेज आया था जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। उन्होंने कहा कि एक दो दिन में इसको लेकर मैं खुलासा करूंगा। मेरा दावा है भाजपा ने मुझे धमकी दी है।

 

यह भी पढ़ें : घरेलू गैस के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ समाजवादी पार्टी के लोगों ने सर पर सिलेंडर रखकर कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

सभा में हंगामा खड़ा करने वाला शख्स भाजपई बताया जा रहा है। खैर मामला चाहे जो भी हो लेकिन सूबे में अखिलेश यादव की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे है।

 

यह भी पढ़ें : घरेलू गैस के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ समाजवादी पार्टी के लोगों ने सर पर सिलेंडर रखकर कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

 

https://www.youtube.com/watch?v=O0CNfD5JC6I

Related Articles

Back to top button