पलानीस्वामी ने ‘अलंगनल्लूर जल्लीकट्टू’ का शुभारंभ किया

मदुरैई , तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई.के. पलानीस्वामी और उप मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम ने शनिवार को अलंगनल्लूर गांव में विश्व प्रसिद्ध जल्लीकट्टू का शुभारंभ किया।


श्री पलानीस्वामी तथा श्री पनीरसेल्वम ने एक रंगारंग कार्यक्रम के दौरान सुबह साढ़े आठ बजे तमिलों के शौर्य पर आधारित बहुप्रतीक्षित प्राचीन खेल का शुभारंभ किया। इस समारोह का आयोजन पोंगल उत्सव के अंग के तौर पर किया जाता है।


इस मौके पर राज्य के वरिष्ठ मंत्री, विधायक, बरिष्ठ राजस्व एवं पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।
इससे पहले जिला कलेक्टर टी. अंबलगन ने साढ़े के साथ क्रीडा करने वालों को सुरक्षा के लिए शपथ दिलायी।

ये भी पढ़ें –जमुई में ऑटोरिक्शा हुआ दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत इतने घायल


दिन भर चलने वाले जल्लीकट्टू समारोह में 800 बैल तथा बैलों के साथ 655 प्रतियोगी हिस्सा लेंगे। इस दौरान कोरोना के दिशानिर्देशों का पूरा ख्याल रखा जाएगा। इस समारोह का समापन शाम चार बजे होगा।

Related Articles

Back to top button