पाकिस्तान के उर्दू अख़बार चीन और तालिबान पर क्या लिख रहे हैं? – पाकिस्तान उर्दू प्रेस रिव्यू
इमरान ख़ान ने कहा है कि कोई भी ताक़त पाकिस्तान और चीन की दोस्ती में दरार नहीं डाल सकती है.
चीनी राजदूत से मुलाक़ात के बाद इमरान ख़ान ने कहा कि किसी दुश्मन की ताक़त को पाकिस्तान और चीन की दोस्ती को कमज़ोर करने की इजाज़त नहीं दी जाएगी.
इस मुलाक़ात में इमरान ख़ान ने एक दफ़ा फिर इस बात को दोहराया कि अफ़ग़ानिस्तान की समस्या का कोई सैन्य हल नहीं है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अफ़ग़ानिस्तान के सियासी हल के लिए बातचीत के प्रयासों को अपना समर्थन जारी रखेगा.
चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (सीपेक) का ज़िक्र करते हुए इमरान ख़ान ने कहा कि सीपेक बदलाव की योजना है और दोनों देशों को इस पर मिलकर काम करना चाहिए. इमरान ने कहा कि उनकी सरकार सीपेक के तहत आने वाली योजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए कटिबद्ध है.