पाकिस्तानी विदेश मंत्री का बयान, भारत ने धर्मनिरपेक्षता को दफ़्न कर दिया
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि भारत ने धर्मनिरपेक्षता की अवधारणा को हिन्दुत्व की राजनीति में दफ़्न कर दिया है। रेडियो पाकिस्तान से बात करते हुए शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि अंतराष्ट्रीय मीडिया में भारत की खुलेआम आलोचना हो रही है। आगे कुरैशी ने कहां कि भारत में अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव हो रहा है और भारत में किसान भी विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।
कश्मीर को लेकर क्या कहा?
आगे बात करते हुए पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा कि उन्हेंने भारत को लेकर चौथा डोज़ियर सौपा है। कुरैशी ने कहा कि उन्होंने सबूतों के साथ भारत पर आंतकवाद फैलाने की भी बात रखी है। कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर का मुद्दा लगातार उठाता रहेगा। कुरैशी ने कहा कि कश्मीरियों को आत्मनिर्णय का हक़ है और इसके सफल होने तक पाकिस्तान हर मंच पर कश्मीर का मुद्दा उठाएगा।
आगे बात हुए कुरैशी ने कहा कि हमने संयुक्त महासचिव और जेनेवा में मानवाधिकार कमिश्नर को पत्र लिख भारत के नियंत्रण वाले कश्मीर में राजनीतिक बंदियों की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। हमने इनकी जल्दी से जल्दी रिहाई की मांग उठाई है।