भारतीय सीमा में पाकिस्तानी ड्रोन, बड़ी साज़िश की तैयारी
जम्मू-कश्मीर में हफ़्तों बाद हालात अब धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं। अनुच्छेद 370 कमजोर होने और केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद से ही कश्मीर में धारा 144 लागू थी। श्रीनगर घाटी में करीब 14 दिन बाद स्कूल और दफ्तर खुल गए हैं, तो अब अलग-अलग कई ऐसी परेशानीयां है जिनका सामना कर उसका निपटारा आवश्यक हो गया है। घाटी में एक बार फिर सुरक्षाबलों के लिए शांत माहौल बनाने की चुनौती है। ऐसे में आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन कुछ समय के लिए भारतीय क्षेत्र में घुस आया।
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आरएस पुरा सेक्टर में कुछ समय के लिए भारतीय क्षेत्र में घुसकर पाकिस्तानी ड्रोन हवा में मंडराने के बाद वापस चला गया। यह घटना सोमवार देर रात की है। आरएस पुरा के मंगराल अग्रिम भारतीय पोस्ट और उसके साथ लगते रिहाश्याी इलाकों में मंडराने के बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान लौट गया। इस घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। अनुच्छेद 370 को हटाए जाने और राज्य के पुनर्गठन के बाद पाकिस्तान नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा से आतंकियों की घुसपैठ करवाने की कोशिश करने में लगा हुआ है। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान की ओर से भेजा गया ड्रोन भारत की अग्रिम चौकियों में जवानों की तैनाती और संवेदनशील इलाकों की रैकी कर रहा था। बता दें इससे पहले नौशेरा इलाके में भी पाकिस्तानी सेना की तरफ से हमला हुआ था। बार बार सीज़फायर का उल्लंघन कर रही पाकिस्तानी सेना पर आशंका जताई जा रही है कि इन हमलो से पाकिस्तानी सेना घुसपैठियों को भारत में घुसने के लिए कवर देना चाहती है।