पाकिस्तानी डॉक्टरों को सऊदी अरब ने माना “नाकाबिल” अब सऊदी में काम नही कर सकेंगे
सऊदी अरब ने पाकिस्तान की मेडिकल क्षेत्र में दी जाने वाली परास्नातक डिग्री MS/MD की मान्यता खारिज कर दी है | एक पाकिस्तानी अखबार के मुताबिक, अब पाकिस्तानी डॉक्टर्स सऊदी अरब में काम नहीं कर सकेंगे | रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब के इस कदम के बाद पाकिस्तान में प्रशिक्षित सैकड़ों डॉक्टर बेरोजगार हो जाएंगे | सऊदी अरब में काम कर रहे कई डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया है और कुछ को पाकिस्तान लौटने के लिए कह दिया गया है |
सऊदी अरब के फैसले के बाद कतर, यूएई और बहरीन ने भी ऐसा कदम उठाने का फैसला किया है | सऊदी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान की एमएस और एमडी प्रोग्राम में व्यवस्थित ट्रेनिंग शामिल नहीं है जो बड़े पदों पर नियुक्त मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए अनिवार्य है | सऊदी के स्वास्थ्य आयोग ने कई पाकिस्तानी डॉक्टरों को टर्मिनेशन लेटर सौंप दिए हैं |
सऊदी के स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि व्यावसायिक योग्यता की वजह से उनके आवेदन खारिज कर दिए गए हैं क्योंकि नियमों के मुताबिक अब पाकिस्तानी डिग्री स्वीकार्य नहीं है | ज्यादातर पाकिस्तानी डॉक्टरों की भर्ती सऊदी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2016 में की थी | सऊदी ने ऑनलाइन आवेदन मंगवाने के बाद कराची, लाहौर और इस्लामाबाद में इंटरव्यू भी करवाए थे |