पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल DAWN हुआ हैक, हैकर ने विज्ञापन के दौरान लगा दिया भारतीय झंडा
पाकिस्तान में आए दिन ऐसे ऐसे कारनामे होते रहते हैं जो हर किसी को सोचने पर मजबूर कर देते हैं। ऐसे में अब पाकिस्तान के टीवी न्यूज चैनल Dawn के कथित तौर पर हैक किए जाने का मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि इस चैनल पर प्रसारण के दौरान एक विज्ञापन चल रहा था और इस विज्ञापन के चलते चलते ही हैकिंग हो गई। जिसे ट्विटर पर अब खूब वायरल किया जा रहा है।
हैकर ने विज्ञापन के दौरान इंडियन फ्लैग लगा दिया था। जिसमें संदेश भी लिखा था हैप्पी इंडिपेंडेंस डे। बताया जा रहा है यह संदेश चैनल पर आज दोपहर लगभग 3:30 बजे दिखाया गया है। हालांकि अब तक यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि कितनी देर तक यह है पाकिस्तान के चैनल पर देखता रहा। लेकिन जो वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही हैं उसमें साफ साफ यह नजर आ रहा है कि पाकिस्तान के इस चैनल पर भारत का फ्लैग नजर आया है।
Indian hackers hacked Pakistan's leading news channel @Dawn_News.
Wait for more such things. 🤞 pic.twitter.com/rkoAWn24A1
— Sajid Yousuf Shah (@TheSkandar) August 2, 2020
इस बीच, DAWN न्यूज ने उर्दू में एक ट्वीट कर कहा कि “DAWN एडमिनिस्ट्रेशन ने मामले की तत्काल जांच के आदेश दिए हैं।”