पाकिस्तान कर रहा है लाइन ऑफ कंट्रोल पर ये ख़तरनाक तैयारी!

मोदी सरकार ने कश्मीर से जब से आर्टिकल 370 हटाया है तब से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है | अब कश्मीर पर तनाव के बीच पाकिस्तान ने लाइन ऑफ कंट्रोल(LOC) पर एक और ब्रिगेड की तैनाती की है | पीओके के पुंछ इलाके के पास बाग और कोटली सेक्टर में एक ब्रिगेड आ गई है |

इस ब्रिगेड में 2000 से अधिक सैनिक हैं | बताया जा रहा है कि इस ब्रिगेड(Brigade) का इस्तेमाल पाकिस्तान जैश-ए-मोहम्मद(Jaish-e-Mohammad) और लश्कर-ए-तैयबा(Lashkar-e-Taiba) के आतंकियों को भारतीय क्षेत्र में घुसाने के लिए कर सकता है | पीओके में हो रही बड़ी हलचल से भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं | इससे पहले भी पाकिस्तान(Pakistan) ने सरक्रीक इलाके और LoC के करीब स्पेशल फोर्स के 100 जवानों की तैनाती थी | पाकिस्तान से इस कदम से एक बार फिर उसकी नापाक चाल से पर्दा उठ रहा है, वह भारत(India) के खिलाफ घुसपैठ और सीजफायर तोड़ने के लिए इन सैनिकों का इस्तेमाल कर सकता है |

हर आहट पर है नज़र

भारतीय सेना पाकिस्तान की ओर से एलओसी के पास की गई इस तैनाती पर अपनी नजर बनाए हुए है | साथ ही पाकिस्तान इन सैन्य तुकड़ियों की मदद से भारतीय सीमा में लश्कर के आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश कर सकता है | मौजूदा हालात में भले ही पाकिस्तानी सैनिकों(Army) की तैनाती भारतीय पोस्ट से 30 किलोमीटर की दूरी पर हुई हो लेकिन भारतीय सेना पाकिस्तान के इस कदम पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है |

पाकिस्तान के मंसूबे नाकामयाब

हाल के दिनों में लश्कर और जैश के आतंकी पाकिस्तान की फॉरवर्ड पोस्ट की ओर आकर भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश में लगे हैं | लेकिन सीमा पर भारतीय जवानों की मुस्तैदी ने पाकिस्तान के मंसूबों को नाकामयाब कर दिया है | पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन भी किया जा रहा है जिसका जवाब भारतीय सेना माकूल तरीके से दे रही है |

Related Articles

Back to top button