पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को किया क्लीन स्वीप

रावलपिंडी, तेज गेंदबाजों हसन अली (60 रन पर पांच विकेट) और शाहीन आफरीदी (51 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को 95 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। पाकिस्तान को इस सीरीज जीत से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में 120 अंक मिले।

पाकिस्तान ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 298 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 370 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा था। दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें दिन एक विकेट पर 127 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी दूसरी पारी 91.4 ओवर में 274 रन पर सिमट गयी। सलामी बल्लेबाज एडन मारक्रम (108 रन) का शानदार शतक भी दक्षिण अफ्रीका को हार से नहीं बचा सका।

ये भी पढ़े- आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की जीत नायडू ने दी बधाई

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हसन अली ने 16 ओवर में 60 रन पर पांच विकेट, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी ने 21 ओवर में 51 रन पर चार विकेट और लेग स्पिनर यासिर शाह ने 23.4 ओवर में 56 रन पर एक विकेट लेकर पाकिस्तान को शानदार जीत दिलाई।

Related Articles

Back to top button