सामने आया पाकिस्तान की खिसियाहट का एक और नमूना, समझौता एक्सप्रेस रोकी
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद से बढ़े तनाव के बीच अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस पर रोक लगा दी है | पाकिस्तान ने अपने ड्राइवर और गार्ड को स्टेशन भेजने से इनकार कर दिया है | ट्रेन रुकने से वाघा-अटारी बॉर्डर पर 62 पैसैंजर फंस गए हैं | अटारी अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन के सुपरिटेंडेंट अरविंद कुमार गुप्ता के मुताबिक, आज पाकिस्तान से समझौता एक्सप्रेस को भारत आना था, लेकिन इस दौरान पाकिस्तान ने ऐन वक्त पर ट्रेन रोक दी है | पाकिस्तान ने बयान जारी किया है कि भारतीय रेल अपने ड्राइवर और क्रू मेंबर को भेजकर समझौता एक्सप्रेस को लेकर आए | वहीं भारतीय रेलवे ने समझौता एक्सप्रेस को लाने के लिए तीन लोगों की टीम भेजी है जिसमें एक ड्राइवर भी शामिल है |
उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी रेलवे ने सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया है |अरविंद कुमार ने बताया कि अब भारतीय रेल ड्राइवर और गार्ड को जिनके पास वीजा है, उन्हें समझौता एक्सप्रेस को लेने भेजा जाएगा |