पाकिस्तान के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की मानवता से बच गई भारतीय पायलट की जान
भारत और पाकिस्तान के बीच इन दिनों भले ही तनातनी का माहौल हो लेकिन जब इंसानियत के तौर पर मदद करने की बारी आती है तो फिर दोनों एक दूसरे के लिए पीछे नहीं हटते हैं | पिछले दिनों कुछ ऐसा ही वाक्या करांची में देखने को मिला | पाकिस्तान नागर विमानन प्राधिकरण के एक एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने भारत के पायलट को चेतावनी देकर क्रैश होने से बचा लिया |
भारत का एक विमान जयपुर से ओमान की राजधानी मस्कट जाने के लिए उड़ान भरा | विमानन प्राधिकरण से जुड़े सूत्रों ने बताया कि दक्षिणी सिंध प्रांत के चोर इलाके में विमान का सामना खराब मौसम से हुआ |
एक खबर के अनुसार विमान में 150 यात्री सवार थे | विमान बृहस्पतिवार को कराची क्षेत्र के ऊपर से उड़ान भर रहा था तभी विमान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और लगभग उसी वक्त वो 36,000 फुट की ऊंचाई से गिरकर 34,000 फुट की ऊंचाई पर आ गया | नतीजतन पायलट ने आपात प्रोटोकॉल जारी किया और पास के स्टेशनों को ‘खतरे’ की सूचना दी | पाकिस्तान के हवाई यातायात नियंत्रक ने पायलट की चेतावनी पर तुरंत प्रतिक्रिया की हादसे को टाल दिया |