लॉरेंस बिश्नोई की ‘हाफिज सईद’ को चेतावनी, कहा – “पाकिस्तान में घुसकर मरेंगे”. क्या है Viral पोस्ट की सच्चाई ?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में गुस्से का माहौल है। इस बीच एक चौंकाने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें कथित तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप की ओर से पाकिस्तान के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी हाफिज सईद को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस पोस्ट में साफ लिखा गया है कि “पाकिस्तान में घुसकर एक ऐसा आदमी मारेंगे जो एक लाख के बराबर होगा।”

धमकी भरी पोस्ट में हाफिज सईद की तस्वीर पर लगाया गया क्रॉस

वायरल पोस्ट में हाफिज सईद की तस्वीर पर लाल रंग का क्रॉस लगाया गया है। साथ ही लिखा है – “तुमने हमारे निर्दोष लोगों को मारा है, अब हम पाकिस्तान में घुसकर एक ऐसा आदमी मारेंगे जो एक लाख के बराबर होगा।” इस पोस्ट के नीचे लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, जितेंद्र गोगी ग्रुप, हाशिम बाबा, काला राणा, गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा जैसे नाम दर्ज हैं। पोस्ट की शुरुआत “जय श्रीराम सभी भाइयों को” से की गई है और अंत में लिखा है “जय हिंद, जय भारत।”

पोस्ट में की गई बदले की कड़ी चेतावनी

पोस्ट में कहा गया है, “जो ये पहलगाम कश्मीर में आतंकी हमला हुआ है, जिसमें बेगुनाह लोगों को मारा गया, उसका बदला हम जल्दी ही लेंगे। इन्होंने हमारे नाजायज आदमी मारे हैं, हम इनके जायज मारेंगे। तुम हाथ मिलाओगे तो गले लगाएंगे, लेकिन आंख दिखाओगे तो आंख निकाल लेंगे और ईंट का जवाब पत्थर से देंगे – पाकिस्तान में घुसकर।”

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

इस वायरल पोस्ट के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। पोस्ट में भारत-पाक संबंधों के बीच चल रहे तनाव को और हवा देने वाले बयान हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पोस्ट वास्तव में लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप द्वारा ही जारी की गई है या किसी ने उनका नाम उपयोग कर माहौल भड़काने की कोशिश की है।

पाकिस्तान की उकसावे वाली कार्रवाई और भारत की प्रतिक्रिया

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे वाली बयानबाजी की जा रही है। एलओसी पर बारामूला और कुपवाड़ा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया गया। भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले के बाद लगातार उच्च स्तरीय बैठकें की हैं। सीसीएस बैठक के बाद अब सीसीपीए की बैठक भी चल रही है, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं।

जांच के घेरे में वायरल पोस्ट, हो सकती है फोरेंसिक पड़ताल

गृह मंत्रालय और साइबर सेल इस वायरल पोस्ट की सच्चाई का पता लगाने में जुट गई है। सूत्रों के अनुसार पोस्ट की डिजिटल फोरेंसिक जांच की जाएगी ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह पोस्ट कहां से, किसने और किस उद्देश्य से वायरल की है। अगर यह जानबूझकर माहौल बिगाड़ने या भड़काने की कोशिश है, तो कठोर कार्रवाई की जा सकती है।

सोशल मीडिया पर हर गतिविधि की जांच जरूरी

पहलगाम हमले से उत्पन्न आक्रोश स्वाभाविक है, लेकिन सोशल मीडिया पर फैलती ऐसी धमकी भरी पोस्टों की सत्यता और मंशा की जांच अत्यंत आवश्यक है। भारत सरकार जहां शांति और जवाबदेही के साथ काम कर रही है, वहीं भ्रामक प्रचार से सुरक्षा और कूटनीतिक संबंधों पर असर पड़ सकता है।

Related Articles

Back to top button