अब भारत के साथ युद्ध का टाइम बता दिया पाकिस्तान के इस मंत्री ने

कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से पाकिस्तान की बौखलाहट साफ़ दिखाई दे रही है। पाकिस्तानी मंत्रियों के अनाप-शनाप बयानों और धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बौखलाए हुए बयानों की सूची में पाकिस्तानी मंत्री शेख रशीद का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने भारत-पाक के बीच युद्ध के समय की भविष्यवाणी कर डाली है।

बुधवार को एक सेमिनार में पाकिस्तानी मंत्री शेख रशीद ने कहा कि मैं अक्टूबर-नवंबर में भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध होता देख रहा हूं, और आज यहां पर कौम को तैयार करने के लिए आया हूं। शेख रशीद ने कहा कि पाकिस्तानी सेना के पास जो हथियार हैं, वो दिखाने के लिए नहीं बल्कि इस्तेमाल करने के लिए हैं। अपने संबोधन में रशीद ने कहा कि हम संयुक्त राष्ट्र के सामने बार-बार इस मसले को उठाएंगे, वह एक बार फिर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आखिरी दम तक कश्मीर के लिए लड़ता रहेगा। पाकिस्तान के एक पत्रकार ने शेख रशीद के इस बयान का वीडियो भी ट्विटर पर पोस्ट किया है। इससे 2 दिन पहले भी रशीद ने बयान दिया था जिसमे उन्होंने भारत से युद्ध के लिए तैयार होने का दावा किया था। उन्होंने कहा था कि अगर भारत की ओर से कोई सैन्य-कार्यवाई होती है, तो ये भारतीय उपमहाद्वीप का बड़ा युद्ध होगा और इससे पूरा नक्शा बदल जाएगा। गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी परमाणु हमले की धमकी दे चुके हैं। उन्होंने बयान में साफ़ किया था कि अब वे भारत से कोई बातचीत करने के इच्छुक नहीं हैं।

Related Articles

Back to top button