पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की लाहौर से कराची जाने वाली फ्लाइट हुई दुर्घटनाग्रस्त
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की लाहौर से कराची जाने वाली एक फ्लाइट कराची एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह बड़ी जानकारी पाकिस्तान मीडिया से आ रही है। वीडियो में सांप दिखाया जा रहा है कि फ्लाइट के लैंड होने से कुछ समय पहले ही यह बड़ा हादसा हो गया है।
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त हुआ PIA विमान A320 था, इस विमान में करीब 100 लोग सवार थे। विमान कराची हवाई अड्डे के पास एक आवासीय कॉलोनी के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दुर्घटनास्थल से धुएं के गुबार उठते दिखाई दे रहे हैं। एंबुलेंस और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, विमान के उतरने से एक मिनट पहले उसका संपर्क टूट गया था।
Shocked & saddened by the PIA crash. Am in touch with PIA CEO Arshad Malik, who has left for Karachi & with the rescue & relief teams on ground as this is the priority right now. Immediate inquiry will be instituted. Prayers & condolences go to families of the deceased.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) May 22, 2020
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि विमान हादसे से दुखी हूं। पीआईए के सीईओ अरशद मलिक के संपर्क में हैं। हादसे की जांच शुरू की जाएगी। मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना और संवेदनाएं।