करतारपुर साहिब के लिए नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने भेजा पास
पाकिस्तान ने करतारपुर साहिब के लिए पहला पास कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू को दिया है | ये पास पाकिस्तान हाई कमीशन की ओर से जारी किया गया है | पास के साथ पाक प्रधानमंत्री इमरान खान का निमंत्रण भी है |
इमरान खान करतारपुर कॉरिडोर का 9 नवंबर को उद्घाटन करेंगे | उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए इमरान ने सिद्धू को निमंत्रण भेजा है | सिद्धू उद्घाटन समारोह में शामिल भी होना चाहते हैं | उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर से पाकिस्तान जाने की इजाजत भी मांग चुके हैं | सिद्धू ने दोनों नेताओं को चिट्ठी लिखी है |
इससे पहले 30 अक्टूबर को पाकिस्तान ने नवजोत सिंह सिद्धू को करतारपुर कॉरिडोर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा | पाकिस्तानी सीनेटर फैसल जावेद खान ने प्रधानमंत्री इमरान खान के निर्देश पर नवजोत सिंह सिद्धू से फोन पर बातचीत की और उन्हें 9 नवंबर को पाकिस्तान बुलाया है |