पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम उल्लंघन

जम्मू  संघर्षविराम समझौते के करीब दो माह बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने सोमवार को जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बगैर किसी उकसावे के गोलीबारी की।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के प्रवक्ता ने कहा कि आज तड़के 0615 बजे पाकिस्तानी रेंजर्स ने रामगढ़ सेक्टर में बाड़ के पास बीएसएफ गश्ती दल पर बगैर किसी उकसावे के गोलीबारी की। उन्होंने कहा कि इस घटना में कोई जवान हालांकि हताहत नहीं हुआ।

इससे पूर्व 25 अप्रैल को बीएसएफ के चौकस जवानों ने जम्मू के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में घूसते एक ड्रोन के प्रयास को विफल कर दिया था।

गौरतलब है कि सीमावर्ती गांवों में बाड़ के साथ लगी खड़ी फसल की कटाई भी जारी है।

भारत, पाकिस्तान ने 25 फरवरी को एक संयुक्त बयान में सीमाओं पर संघर्षविराम के लिए सहमति जताई थी जिसके बाद दोनों ओर की बंदूकें शांत हो गईं थी जिससे सीमावर्ती इलाकों की आबादी को भी राहत मिली थी।

Related Articles

Back to top button