पाकिस्तान : पेशावर धमाके से संबंधित 55 संदिग्ध गिरफ्तार
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में मदरसे में धमाके में संलिप्तता के संबंध में 55 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि 55 संदिग्धों की गिरफ्तारी रैपिड रिस्पांस फोर्स ने की है। संदिग्धों का पता लगाने के लिए स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम बनाई गई है। इसी बीच काउंटर टेरोरीज्म डिपार्टमेंट ने अज्ञात आतंकवादियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
उल्लेखनीय है कि मदरसे में उस समय धमाका हुआ था जब वहां पर 40-50 बच्चे मौजूद थे। इस धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 120 से अधिक घायल हो गए थे। बॉम्ब डिस्पोजल स्कवाड के असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल शफकत मलिक ने बताया कि धमाकों में 5 किलो विस्फोटक पदार्थ का प्रयोग हुआ है। हालांकि अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।