Pahalgam Attack: आतंकियों के स्केच जारी.. 2 लोकल और 2 पाकिस्तानी शामिल, हुआ बड़ा खुलासा..

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच तेज कर दी है। मंगलवार दोपहर बैसरन घाटी में हुए इस हमले में 27 लोगों की मौत और कई घायल हुए थे। इस हमले को लेकर अब खुफिया एजेंसियों ने तीन संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं और हमले के मास्टरमाइंड की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद के रूप में की गई है।

संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी

सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों ने हमले में शामिल बताए जा रहे आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इन संदिग्धों के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताए गए हैं। स्केच चश्मदीदों के बयान के आधार पर तैयार किए गए हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि किस तस्वीर में कौन सा आतंकी है।

दो विदेशी और दो स्थानीय आतंकी थे शामिल

इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक, हमले में दो पाकिस्तानी और दो स्थानीय आतंकियों की संलिप्तता पाई गई है। स्थानीय आतंकियों की पहचान आदिल अहमद ठाकुर और आशिफ शेख के रूप में हुई है। आदिल लश्कर-ए-तैयबा से और आशिफ जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बताया जा रहा है।

सैफुल्लाह खालिद – हमले का मास्टरमाइंड

सैफुल्लाह खालिद, जो लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ है, इस हमले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के रावलकोट से ऑपरेट करता है। बताया गया है कि उसने हमले की योजना एक महीने पहले बनाई थी और एक पुराना वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें वह कश्मीर में हिंसा को जिंदा रखने की बात कह रहा है।

आतंकियों ने सेना की वर्दी पहनकर दिया अंजाम

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर सेना की वर्दी में थे और उन्होंने अचानक पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस कारण शुरू में आर्मी के पहुंचने पर लोग घबरा गए और उन्हें भी आतंकी समझ लिया गया। बाद में सेना ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि वे भारतीय फौज के जवान हैं।

ड्रोन और हेलिकॉप्टर से सर्च ऑपरेशन

हमले के बाद से सेना, एनआईए और पुलिस अलर्ट मोड में हैं। बैसरन घाटी और आसपास के इलाकों में ड्रोन और हेलिकॉप्टर से लगातार निगरानी की जा रही है। आतंकियों की तलाश में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

TRF ने ली जिम्मेदारी, पाकिस्तान ने किया इंकार

हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन TRF (द रेजिस्टेंस फ्रंट) ने ली है। वहीं पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस हमले में पाकिस्तान की भूमिका से इनकार किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए चेहरे

वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर हमले में शामिल चार आतंकियों की एक तस्वीर वायरल हो रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है। सुरक्षा एजेंसियों ने फिलहाल सिर्फ स्केच जारी किए हैं।

pahalgam-terrorist-attack-sketches-saifullah-mastermind-lashkar-terrorist-identified

यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद का सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है, जिसने एक बार फिर घाटी में दहशत और गुस्से का माहौल पैदा कर दिया है।

Related Articles

Back to top button