Pahalgam Attack: बॉर्डर बंद, वीजा रद्द, पानी भी रुका.. आसान भाषा में समझिए भारत के 5 बड़े फैसले

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है। 22 अप्रैल को हुए इस हमले में 28 निर्दोष पर्यटक मारे गए। हमले की गंभीरता को देखते हुए भारत सरकार ने 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक बुलाई और पाकिस्तान के खिलाफ पांच कड़े फैसले लिए। आसान भाषा में समझिए कि आखिर इन फैसलों से पाकिस्तान पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।

पहला फैसला: सिंधु जल समझौता स्थगित

भारत ने सबसे बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान के साथ 1960 में हुए सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया है। यह वही समझौता है जिसके तहत भारत सिंधु नदी की धारा का बड़ा हिस्सा पाकिस्तान को देने का वादा करता था। अब इस समझौते को स्थगित करने का असर पाकिस्तान पर कुछ इस प्रकार पड़ेगा।

  • पाकिस्तान की 90% खेती इसी पानी पर निर्भर है।
  • 4.7 करोड़ एकड़ कृषि भूमि को सिंचाई का पानी नहीं मिलेगा।
  • बिजली उत्पादन में 30% से ज्यादा गिरावट आ सकती है।
  • अर्थव्यवस्था और रोजगार पर सीधा असर पड़ेगा।

दूसरा फैसला: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद, ट्रेड और ट्रैवल पर असर

भारत ने तुरंत प्रभाव से अटारी-वाघा बॉर्डर बंद कर दिया है, जो दोनों देशों के बीच व्यापार का एकमात्र वैध जमीनी रास्ता था।

  • सालाना 3,800 करोड़ से ज्यादा का ट्रेड बंद होगा।
  • अफगानिस्तान और पाकिस्तान से आने वाले ड्राय फ्रूट, खजूर, सेंधा नमक जैसी वस्तुएं प्रभावित होंगी।
  • इलाज और मेडिकल सुविधा के लिए भारत आने वाले पाक नागरिकों को मुश्किल होगी।

तीसरा फैसला: SAARC वीजा छूट योजना खत्म, पाक नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश

भारत ने SAARC वीजा छूट योजना को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है।

  • पाक नागरिकों को दिए गए सभी वीजा रद्द।
  • भारत में रह रहे पाक नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश।
  • वीजा छूट से मिलने वाले मेडिकल, व्यापार और सांस्कृतिक लाभ अब खत्म।

चौथा फैसला: पाक उच्चायोग से सैन्य सलाहकारों की विदाई

भारत ने दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के सभी सैन्य और रक्षा सलाहकारों को “पर्सोना नॉन ग्राटा” घोषित किया है।

  • एक हफ्ते में सभी को भारत छोड़ना होगा।
  • भारत भी इस्लामाबाद से अपने सैन्य सलाहकारों को वापस बुलाएगा।
  • मिलिट्री डिप्लोमेटिक कम्युनिकेशन पूरी तरह से बंद।

पांचवां फैसला: उच्चायोग में स्टाफ की संख्या घटाई जाएगी

  • भारत ने दिल्ली और इस्लामाबाद स्थित उच्चायोगों में स्टाफ की संख्या 55 से घटाकर 30 करने का फैसला किया है।
  • यह फैसला 1 मई 2025 से लागू होगा।
  • इससे वीजा, ट्रैवल, स्टूडेंट हेल्प जैसे मामलों में देरी और दिक्कतें होंगी।

पाकिस्तान में खौफ का माहौल: एयरफोर्स हाई अलर्ट पर

भारत के इन फैसलों से पाकिस्तान में डर और घबराहट का माहौल है।

  • पाकिस्तानी एयरफोर्स ने कराची से 18 फाइटर जेट भारत से सटे एयरबेस पर भेजें हैं।
  • LOC पर सेना की तैनाती बढ़ाई गई।
  • अरब सागर में मिसाइल टेस्ट की घोषणा की गई है।

आतंक के खिलाफ भारत का सख्त संदेश

इन पाँचों फैसलों से भारत सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद और बातचीत साथ नहीं चल सकते। पहलगाम हमले के बाद लिए गए पांच बड़े फैसले न सिर्फ पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग करेंगे, बल्कि देश की जनता को भी यह संदेश देंगे कि भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा से समझौता नहीं करेगा।

Related Articles

Back to top button