“पहलगाम से संसद तक.. एकजुट है देश”, आज 6 बजे सर्वदलीय बैठक.. होंगे ये बड़े फैसले, घुटनों पर PAK

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 28 निर्दोष पर्यटकों की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हमले के बाद देशभर में आक्रोश की लहर है और अब केंद्र सरकार ने इस मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए आज शाम 6 बजे संसद भवन में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम प्रमुख दलों के नेता मौजूद रहेंगे। उधर, भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान में खलबली मच गई है।
आज संसद भवन में सर्वदलीय बैठक, विपक्ष और सत्ता पक्ष एकजुट
केंद्र सरकार की ओर से बुलाई गई यह सर्वदलीय बैठक ऐसे वक्त पर हो रही है जब देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने कहा, “यह देश पर हमला है। संकट की इस घड़ी में हम सब एक साथ हैं। सरकार जो भी निर्णय लेगी, विपक्ष उसका समर्थन करेगा।”
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी बैठक में शामिल होने से पहले कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की विशेष बैठक में भाग ले चुके हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, “हमारी मांग पर सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री स्वयं इसमें हिस्सा लें और देश को भरोसा दिलाएं।”
पाकिस्तान में खौफ, कराची एयरबेस से भारत सीमा की ओर भेजे गए 18 फाइटर जेट
भारत की संभावित सर्जिकल स्ट्राइक या हवाई कार्रवाई से घबराए पाकिस्तान ने सुरक्षा तैयारियां तेज कर दी हैं। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने तीनों सेनाओं के कमांडरों के साथ आपात बैठक की है। इसके बाद 18 JF-17 फाइटर जेट कराची से लाहौर और रावलपिंडी के एयरबेस पर भेजे गए हैं।
पाकिस्तान ने अरब सागर में सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण करने की भी अधिसूचना जारी की है। इसके अलावा, POK के लश्कर लॉन्चपैड्स के आसपास सेना की तैनाती भी बढ़ा दी गई है। LOC पर करीब 740 किमी के दायरे में हाई अलर्ट जारी है।
CCS की बैठक में लिए गए 5 बड़े फैसले, जवाबी कार्रवाई के संकेत
वहीं, हमले के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की ढाई घंटे लंबी बैठक हुई। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने जानकारी दी कि बैठक में 5 बड़े फैसले लिए गए हैं, जिनमें पाकिस्तान के खिलाफ सख्त जवाब शामिल है।
इस मीटिंग के बाद से ही खुफिया एजेंसियों ने POK में आतंकी ठिकानों की पहचान शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही बड़ी कार्रवाई कर सकती है।
देश मांग रहा न्याय, पाकिस्तान को मिल सकता है कड़ा जवाब
पहलगाम में मारे गए 28 लोगों की शहादत से पूरा देश गम और गुस्से में है। सोशल मीडिया पर “#JusticeForTourists” और “#IndiaAgainstTerrorism” जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। जनता सरकार से सिर्फ जवाब नहीं, कड़ा बदला मांग रही है।
इस बीच पाकिस्तान की सैन्य गतिविधियों से यह साफ है कि उसे भारत की तरफ से बड़ी कार्रवाई की आशंका है। वहीं भारत की रणनीति इस बार “कूटनीति से नहीं, कार्रवाई से जवाब” देने की ओर इशारा कर रही है।
सर्वदलीय बैठक एक निर्णायक मोड़
पहलगाम आतंकी हमले के बाद की घटनाएं केवल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई ही नहीं, बल्कि भारत की आंतरिक एकजुटता और वैश्विक स्तर पर उसकी जवाबदेही की परीक्षा भी है। आज की सर्वदलीय बैठक एक निर्णायक मोड़ साबित हो सकती है, जहां विपक्ष और सत्ता एकजुट होकर एक स्पष्ट संदेश देंगे — “आतंक का जवाब अब सिर्फ शब्दों से नहीं, कार्रवाई से होगा।”