महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ के जयकारों से गूंजे शिवालय

झांसी उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी झांसी में गुरूवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवालयों में सुबह से ही शिवभक्तों का जमावड़ा लगा रहा और मंदिर भगवान शिव के जयकारों से गुंजायमान रहे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद नजर आयी।

यहां दीक्षित बाग स्थित महादेव मंदिर , सिद्धेश्वर मंदिर, पानी वाली धर्मशाला, मढ़िया महादेव मंदिरों में महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष व्यवस्थाएं की जाती हैं। दीक्षित बाग स्थित महादेव मंदिर का झांसीवासियों के जीवन में अपना विशेष महत्व है इस अति प्राचीन मंदिर से लोगों की आस्था बहुत गहराई से जुड़ी है । इस मंदिर में महारानी लक्ष्मीबाई भी भगवाग भोलेनाथ की पूजा अर्चना के लिए यहां आती थीं। मंदिर सुबह से ही भगवान शंकर के जयकारों से गुंजायमान रहा और अब भी लोगों के आने का सिलसिला बादस्तूर जारी है।

सिद्धेश्वर मंदिर भी भगवान शिव का एक प्राचीन मंदिर है जहां भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए सुबह से ही लोगों का जमावड़ा रहा। पानी वाली धर्मशाला और मढिया महादेव के मंदिर में भी भक्त अपने आराध्य के जलाभिषेक के लिए आतुर नजर आये। सिद्धेश्वर मंदिर के पुजारी और महानगर धर्माचार्य डॉ हरिओम पाठक ने बताया कि झांसी की रानी महारानी लक्ष्मीबाई भगवान शिव की पुजारिन थी इसलिए महानगर में शिवरात्रि का विशेष महत्व है । रानी झांसी न्याय की प्रति समर्पित थी और भगवान शिव की ही प्रेरणा से उन्होंने पानी वाली धर्मशाला स्थित हरिहरेश्वर मंदिर में पांच शिवलिंगों की स्थापना की करायी थी।

हमारे यहां न्याय के लिए पंचपरमेश्वर कहा था है इन्हीं पंचपरमेश्वर के रूप में रानी ने हरिहरेश्वर मंदिर में पांच शिवलिंगों की स्थापना करायी थी यह इस बात का भी द्योतक है कि झांसी का राजवंश न्याय के लिए समर्पित रहा और यह न्याय की धरती रही। हमारी संस्कृति में भगवान शिव को न्याय के देवता के रूप में माना गया है और रानी झांसी ने भी इसी रूप में उन्हें देखा। यह भी बताया जाता है कि रानी के समक्ष कभी न्याय के दौरान अगर ऐसी स्थिति आती थी कि वह निर्णय नहीं ले पाती थीं तो वह पूरे मामले को लिखकर पंचपमेश्वर के समक्ष रात में रख देतीं थी और सुबह उसमें कुछ ऐसा बदलाव उन्हें मिलता था जिससे रानी को विषय विशेष में न्याय करने में सहायता मिलती थी।

महाशिवरात्रि पर किले के अंदर स्थित शिव मंदिर पर विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया और सुबह से ही किला आमलोगों के लिए खुला रहा और मेले का भी आयोजन किया गया । इस कारण किले में भी सुबह से ही भक्तों का जमावड़ा नजर आया। एक ओर भक्त मंदिरों की ओर निकल रहे थे तो दूसरी ओर पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में चौकस नजर आया । मंदिरों और किले में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मुस्तैदी से तैनात नजर आये।

Related Articles

Back to top button