राहुल गांधी की धान रोपाई से भाजपा में मची बड़ी हलचल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें वो धान रोपते नजर आ रहे हैं। वहीं एक तस्वीर में वो ट्रैक्टर चलाते दिख रहे हैं। कांग्रेस इन तस्वीरों को राहुल गांधी का किसानों संग नाता बताकर शेयर कर रही है। वहीं इन तस्वीरों में कुछ ऐसा भी है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग राहुल गांधी को ट्रोल भी कर रहे
एक तरफ जहां कांग्रेस राहुल गांधी की तारीफ करती हुई नहीं थक रही वहीं बीजेपी के नेताओं के वो निशाने पर आ गए है।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, गृह मंत्री अनिल विज, कृषि मंत्री जेपी दलाल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश घनखड़ ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है।किसानों की याद आई है। जो 10 साल पहले देश का नेतृत्व करने की बात करते थे उन्हें आज किसानों की समस्या का पता चला है। उन्होंने कहा कि एक ऐसा दौर था जब ट्रैक्टर को कॉमर्शियल श्रेणी में रखा गया था। अब ट्रैक्टर चलाने वाले राहुल गांधी अगर मेरे साथ पहले ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचते तो ट्रैक्टर चलाना पहले सीख जाते ‘चलो देर आए, दुरुस्त आए।
कृषि मंत्री जेपी दलाल राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा- अच्छा मौसम देखकर किसान के साथ फोटो शूट कराने की वजाय कांग्रेस के राजकुमार भरी दोपहरी के 45°C में किसान के साथ एक घंटा काम करते तो असली मेहनत समझ पाते।