मनीष सिसोदिया पर लगे भ्रष्टाचारी होने के आरोप ने फिर से लिया उबाल।
मनीष सिसोदिया पर लगे भ्रष्टाचारी होने के आरोप ने फिर से लिया उबाल।
बीते कुछ दिनों में मनीष सिसोदिया पर लगा भ्रष्टाचारी होने का आरोप फिर से उबाल ले रहा है । ईडी ने मनीष सिसोदिया के घर अपनी अपनी रेड मारी थी उसके बाद जब वहां से कुछ बरामद नहीं हुआ तो ईडी ने मनीष सिसोदिया के बैंक में छापेमारी की थी अब जब बैंक से भी कुछ हासिल नहीं हुआ तो ईडी ने मनीष सिसोदिया के पीए ( PA) के घर पर रेड मारी है ।
मनीष सिसोदिया का कहना है की “इन्होंने झूठी FIR कर मेरे घर रेड करवाई, बैंक लॉकर तलाश लिए, मेरे गाँव में जाँच कर ली लेकिन मेरे ख़िलाफ़ कहीं कुछ नहीं मिला । आज इन्होंने मेरे PA के घर पर ईडी की रेड करी वहाँ भी कुछ नहीं मिला तो अब उसको गिरफ़्तार कर के ले गये है. भाजपा वालो! चुनाव में हार का इतना डर..”
मनीष सिसोदिया का कहना है की जब ईडी को पीए के घर से भी बरामद नहीं हुआ तो उनके पीए को गिरफ़्तार कर लिया गया है । ईडी की पीएसए पूछताछ अभी जारी है ।