प्रशिक्षित पुलिस सूर्यास्त के बाद एक कुख्यात अपराधी को उसी के गढ़ में गिरफ्तार करने गई, विश्वास करना मुश्किल : पी चिदंबरम

उत्तर प्रदेश के कानपुर में मोस्ट वांटेड गैंगस्टर विकास दुबे ने घात लगाकर पुलिस पर हमला किया जिस हमले में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए। उसमें अब चौबेपुर के एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है। यह मामला राजनीतिक पार्टियों द्वारा भी उठाया जा रहा है। जिसके बाद से ही योगी सरकार पर विपक्ष हमला भी कर रहा है। कई नेताओं ने इस पर कई बड़े बयान दे दी है ऐसे में अब कांग्रेस के पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने इस हादसे को लेकर बड़ा बयान दिया है। पी चिदंबरम ने ट्वीट कर हादसे को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।

पी चिदंबरम ने कहा है कि इतने खतरनाक अपराधी के घर सूरज ढलने के बाद जाने का फैसला किसने किया था। पी चिदंबरम ने कहा कि विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि प्रशिक्षित पुलिस टीम सूर्यास्त के बाद एक कुख्यात अपराधी के इलाके में जाने का फैसला करेगी। त्रासदी पहले से तय थी।

पी चिदंबरम ने एक के बाद एक 2 ट्वीट किए हैं। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘यूपी सभी मायनों में काफी पिछड़ा हुआ है, इसलिए उत्तर प्रदेश की सरकार को शर्म से सिर झुका लेना चाहिए। बीजेपी, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को भी दोष नहीं दे सकती क्योंकि यहां 30 साल पहले 1985-89 तक ही कांग्रेस सत्ता में थी। वो तो यही सोच रही होगी कि किसे दोषी ठहराया जाए?’

वहीं एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि एक प्रशिक्षित पुलिस फोर्स सूर्यास्त के बाद किसी कुख्यात अपराधी को उसी के गढ़ में गिरफ्तार करने जा रही है। त्रासदी पहले से तय थी। हादसे में मरने वाले सभी पुलिसकर्मियों के परिवार वालों के लिए मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’

Related Articles

Back to top button