चिदंबरम की तबीयत फिर खराब हुई, एम्स लाए गए
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को दर्द और स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ अन्य परेशानियों के कारण सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान/एम्स (AIIMS) ले जाया गया | एक रिपोर्ट के अनुसार, तिहाड़ जेल में बंद चिदंबरम को पहले राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्हें एम्स लाया गया | एम्स में डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य की जांच कर रही है |
बता दें कि पी चिदंबरम इस समय प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रिमांड पर हैं | वह 17 अक्टूबर से प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं | सीबीआई ने 15 मई 2017 को एक मामला दर्ज किया था | जिसमें आईएनएक्स मीडिया समूह को 2007 में विदेशी चंदा दिलाने के लिए विदेशी संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की ओर से मिली मंजूरी में गड़बड़ियों का हवाला दिया गया था | जिस समय का यह मामला है, उस वक्त चिदंबरम वित्त मंत्री थे | इसके लगभग 10 साल बाद ईडी ने इस संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था |