मुलायम की मदद से बनेगा ऑक्सीजन प्लांट
कोविड-19 के संक्रमण की वजह से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मरीज बढ़ने से ऑक्सीजन की किल्लत होने लगी है। इसका समाधान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के अफसरों ने मंथन किया। इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया है।
वहीं सांसद मुलायम सिंह ने सांसद निधि से ऑक्सीजन प्लांट के लिए 30 लाख की आर्थिक मदद की है.बता दें कोरोना संक्रमण काल में अखिलेश यादव लगातार योगी सरकार पर हमलावर हैं. वह लगातार सरकार पर ऑक्सीजन की कमी, अस्पतालों बेड की कमी आदि का आरोप लगाकर हमले कर रहे हैं.
बता दें इससे पहले अखिलेश यादव ने ट्वीट किया था, “कोरोना ने जिस तरह उप्र के गांवों को प्रभावित किया है, वो अति चिंतनीय है.गांवों और कस्बों में दवाई, ऑक्सीजन व उपचार के अभाव से लोगों का जीवन संकट में है और भाजपा सरकार अभी भी स्थिति की भयावहता को स्वीकार नहीं कर रही है. भाजपा सरकार के झूठ से मृत्यु का सच नहीं छिपाया जा सकता.”