लखनऊ पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस की दूसरी ट्रेन, अस्पतालों में जल्द होगा

देश में कोरोना की दूसरी लहर अपने चरम पर है और हर दिन लाखों लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं। कोरोना की स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि इसकी कहानी अस्पतालों के बाहर लाइनों में खड़े मरीज बयां कर रहे हैं। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 3.32 लाख से ज्यादा मामले सामने आए, जो अबतक का सर्वाधिक आंकड़ा है। वहीं एक ही दिन में 2200 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई। यही नहीं शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से हुए बेकाबू हालात पर ताबड़तोड़ रैलियां कीं। शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे ज्यादा प्रभावित दस राज्यों के मुख्यमंत्री, ऑक्सीजन निर्माता कंपनियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। इधर ऑक्सीजन एक्सप्रेस की दूसरी ट्रेन लखनऊ पहुंच गई है।

 

Related Articles

Back to top button