ओडिसा में हुआ ये चालान सुनकर ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले सन्न रह जायेंगे
देश में 1 सितंबर 2019 से नया मोटर व्हीकल एक्ट (New Motor Vehicle Act) लागू किया गया है | इस एक्ट के तहत देश में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भारी भरकम (Penalty) चालान काटे जा रहे हैं | इस कड़ी में ओडिशा (Odisha) में अब तक का सबसे बड़ा चालान कटा है |
संबलपुर में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर एक ट्रक के मालिक को 6,53,100 रुपये का जुर्माना लगाया गया है | ओडिशा परिवहन विभाग (Odisha Transport Department) ने 7 ट्रैफिक नियमों को तोड़ने के तहत ट्रक मालिक को चालान की रसीद सौंपी है |
ये है वो कारण जिसकी वजह से कटा इतना बड़ा चालान
रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रक मालिक शैलेश शंकर लाल गुप्ता पिछले 5 साल से टैक्स (Tax) नहीं भर रहे थे | इसके साथ ही लगातार ट्रैफिक के कई निमयों का उल्लघंन भी किए जा रहे थे | परिवहन विभाग (Odisha Transport Department) ने जनरल ऑफेंस, हवा और ध्वनि प्रदूषण के मानकों का उल्लंघन, इंश्योरेंस समेत कई ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के तहत कुल मिलाकर 6 लाख 53 हजार 100 रुपये का जुर्मान लगाया है |
ओडिशा में पहले भी कटा है बड़ा चालान
ओडिशा में 10 सितंबर को भी एक ट्रक ड्राइवर पर 86,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया था | ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर NL01 G1470 है, जो नगालैंड का है | जुर्माने की रकम पहले 86,500 रुपये थी, लेकिन ट्रक ड्राइवर के कुछ दस्तावेज पेश करने के बाद इसे 70 हजार रुपये पर तय कर दिया गया | बताया जा रहा है कि चालान 3 सितंबर 2019 को काटा गया था | 6 सितंबर को जुर्माने की रकम चुकाने के बाद ड्राइवर को ट्रक ले जाने दिया गया |