धमतरी : 15वें वित्त आयोग से कम्प्यूटर ऑपरेटरों को मानदेय भुगतान नहीं करने के आदेश से आक्रोश
धमतरी। 15वें वित्त आयोग की राशि से ग्राम पंचायतों में पदस्थ कम्प्यूटर ऑपरेटरों को मानदेय नहीं देने शासन ने आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के खिलाफ कुरूद ब्लाक के पंचायत ऑपरेटर सोमवार को कलेक्टोरेट पहुंचे। कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर 15वें वित्त आयोग से मानदेय दिलाने व मानदेय बढ़ाने की मांग की है।
ग्राम पंचायत कम्प्यूटर ऑपरेटर कर्मचारी संघ कुरूद के पदाधिकारी ओमेश कुमार, हेमनाथ साहू, टाकेश्वर ध्रुव, भूलेश्वर रावत, कुंजूराम साहू, संगीता साहू, खिलेश्वरी साहू को कलेक्टोरेट पहुंचे। कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन में ऑपरेटरों ने मांग की है कि पंचायतों के कंप्यूटर ऑपरेटरों को 15वें वित्त आयोग की राशि से मानदेय दिया जाए। शासन ने 15वें वित्त आयोग की राशि से मानदेय नहीं देने आदेश जारी किया है, इसका वे विरोध करते हुए इस मद से मानदेय दिलाने और मानदेय में बढ़ोत्तरी करने की मांग शासन कर रहे हैं। साथ ही निरंतर सेवा में बनाए रखने गुहार लगाई है। क्योंकि वे सालों से ग्राम पंचायतों में कार्यरत है। यदि उन्हें 15 वें वित्त आयोग की राशि से मानदेय नहीं दिया जाता है, तो मानदेय मिलने में लेटलतीफी होगी। साथ ही पंचायत के अन्य मदों में मानदेय के लिए पर्याप्त राशि नहीं होती है।