बिहार विधानसभा में शराबबंदी को लेकर विपक्ष का हंगामा
पटना बिहार विधानसभा में आज शराबबंदी और खगड़िया जिले में मिट्टी धंसने से छह मजदूरों की हुई मौत के मामले को लेकर विपक्ष के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया ।
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले) के महबूब आलम ने खगड़िया में सोमवार को मिट्टी धंसने से छह मजदूरों की हुई मौत के मामले को उठाया, वहीं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के सदस्यों ने राज्य में शराबबंदी पूरी तरह से विफल होने का आरोप लगाते हंगामा शुरू कर दिया। माले के साथ ही अन्य वामपंथी दल, कांग्रेस और राजद के सदस्य शोरगुल नारेबाजी करते हुए सदन के बीच में आ गए ।
ये भी पढ़ें-ममता ने नंदीग्राम विस सीट से दाखिल किया पर्चा
सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने विपक्ष के सदस्यों से अपनी सीट पर जाने और प्रश्नकाल को चलने देने का आग्रह किया लेकिन वे नहीं माने । कुछ देर तक हंगामे के बाद सभा अध्यक्ष ने विपक्ष के सदस्यों से कहा कि वह उनकी बात सुनने को तैयार हैं लेकिन पहले सभी सदस्य अपनी सीट पर जाएं । सभा अध्यक्ष के आग्रह के बाद विपक्ष के सदस्य अपनी सीट पर लौट आए ।