नए कृषि कानून के विरोध में बिहार में विपक्षी दलों ने बनाई मानव श्रंखला, नीतीश पर प्रहार
नए कृषि कानून के खिलाफ देश भर में विरोध-प्रदर्शन हो रहे है। इसी कड़ी में बिहार में भी विपक्षी दलों ने मानव श्रंखला बनाकर अपना विरोध जताया। मुख्य विपक्षी दल के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पटना के बुद्ध स्मृति पार्क के बाहर विरोध किया।
मालूम हो कि इस दौरान विपक्षी दलों के नेता आधे घंटे तक हाथ-पकड़कर विरोध जताया। उधर राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों के मानव श्रंखला पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि निश्चित रुप से सभी दलों को अपना विरोध करना का हक है। उन्होंने सबसे पहले 2017 में मानव श्रंखला आयोजित किया था। उसके बाद भी यह सिलसिला जारी रहा। उन्होंने कहा कि अगर कोई दल उनके इस अनुभव का लाभ उठाना चाहते है तो स्वागत है। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसा नहीं है कि पहली बार मानव श्रंखला नीतीश कुमार ही शुरुआत किये थे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को कृषि कानून पर अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिये। उन्हें बताना चाहिये कि आखिर कृषि कानून को रद्द करने के समर्थन में या विरोध में वे खड़े है।
बता दें कि दिल्ली सीमा पर गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकेत के नहीं हटने के बाद नाटकीय मोड़ आ गया है। हालांकि भारी पुलिस बल टिकैत को हटाने के लिये गुरुवार को देर रात तक डटे हुए थे। लेकिन आखिरकार राकेश टिकेत के भावुक बयान के बाद सारा मामला सरकार को विरोध में जाता प्रतीत हुआ।