370 पर विरोधी भी मोदी के साथ हुए, सदन से यूँ पास होगा प्रस्ताव
जम्मू-कश्मीर से जुड़ी धारा 370 हटाने के मोदी सरकार के ऐलान पर विपक्षी दलों ने संसद में जमकर हंगामा मचाया | इसी के साथ 370 पर सियासी गोलबंदी भी शुरू हो गई | कांग्रेस समेत कई दलों ने मोदी सरकार के इस फैसले की आलोचना की तो केजरीवाल जैसे धुर विरोधी भी मोदी सरकार के समर्थन में खड़े नजर आए | जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने के संकल्प का समर्थन बहुजन समाज पार्टी के 4 सांसद, बीजू जनता दल के 7 सांसद ,AIADMK के 11 सांसद, YSR कांग्रेस के 2 सांसद और आम आदमी पार्टी के 3 सांसदों ने दिया |
ये वो पार्टियां हैं जो मोदी सरकार का हिस्सा नहीं हैं, फिर भी उन्होंने इस बिल का समर्थन करने का ऐलान किया है | इन पार्टियों के अलावा शिवसेना, अकाली दल और एनडीए के अन्य सदस्यों ने इस बिल का खुले दिल से समर्थन किया है और मोदी सरकार के इस कदम को ऐतिहासिक करार दिया है |
बिहार में भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार चला रही जनता दल यूनियन ने इस पर चर्चा के दौरान राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया | राज्यसभा में जदयू के 6 सांसद हैं, लेकिन वह सदन में सरकार के खिलाफ वोट नहीं करेंगे | मोदी सरकार ने हाल ही में राज्यसभा से तीन तलाक बिल, UAPA बिल, मोटर व्हीकल बिल को पास कराया है, ऐसे में उसके सामने इस प्रस्ताव को भी पास कराने में भी सरकार को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए | सदन में NDA के पास 104 से अधिक सांसदों का समर्थन हैं |